यदि माता-पिता के पासपोर्ट में एक-दूसरे का नाम नहीं है, तो क्या भी बच्चे का पासपोर्ट बन सकता है ?

यदि माता -पिता के पासपोर्ट में एक दूसरे का नाम नहीं हैं तो नाबालिक बच्चे का पासपोर्ट बनना संभव होता है। लेकिन पासपोर्ट के कुछ नियम दिए गए हैं, जिनके आधार पर आप नाबालिक बच्चों का पासपोर्ट बना सकते हैं।

पासपोर्ट फॉर्म भरते समय, डिजिलॉकर से दस्तावेज़ कैसे अपलोड करें?

यदि आप पासपोर्ट के लिए आवेदन करते समय डिजीलॉकर में अपने दस्तावेज़ अपलोड करना चाहते हैं, तो उसके लिए सबसे पहले आपके पास डिजीलॉकर में खाता होना चाहिए। यदि अभी तक डिजीलॉकर में आपका खाता नहीं है, तो सबसे पहले एक नया खाता बनाएँ। खाता बन जाने के बाद उसमे अपने जरूरी दस्तावेज जैसे आधार, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर-आईडी एवं अन्य को अपलोड करें। इस प्रक्रिया के बाद आप डिजीलॉकर के माध्यम से आसानी से पासपोर्ट फॉर्म में अपने दस्तावेज़ अपलोड कर सकते हैं।

नये पासपोर्ट के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है?

नए पासपोर्ट बनाने के लिए हमे कुछ स्टेप फॉलो करने होते हैं जिसके आधार पर हम अपना पासपोर्ट बना सकते हैं। पासपोर्ट को दो श्रेणी में भरा जाता है। सामान्य (नॉर्मल) पासपोर्ट तत्काल पासपोर्ट सामान्य (नॉर्मल) पासपोर्ट ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 1.पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर पंजीकरण

पासपोर्ट के लिए आवेदन कैसे करें?

साधारण पासपोर्ट के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया नया पासपोर्ट बनाने के लिए हमे कुछ स्टेप्स फॉलो करने होते हैं, जिसके आधार पर हम अपना पासपोर्ट बना सकते हैं।

पासपोर्ट में नाम या पता बदलवाने के लिए कौन से दस्तावेज़ आवश्यक हैं?

पासपोर्ट में नाम या पता बदलवाने के लिए जरुरी दस्तावेज नाम बदलने के लिए दस्तावेज नाम परिवर्तन के लिए आपको दो समाचार पत्रों (1 राष्ट्रीय और 1 स्थानीय समाचार पत्र) में विज्ञापन के द्वारा सार्वजानिक सूचना देनी होती है। पहचान प्रमाण और पता प्रमाण (आधार, पैन कार्ड, वोटर ID, बैंक पासबुक आदि में नए नाम का प्रमाण।) वैवाहिक स्तिथि में विवाह प्रमाण पत्र (यदि न हो तो अपॉइंटमेंट वाले दिन पति-पत्नी को साथ आकर विवाह प्रमाण पत्र के बदले संयुक्त घोषणा (Annexure J) फॉर्म भर सकते हैं )

पासपोर्ट भेजने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया

प्रश्न 1. पासपोर्ट तैयार होने पर मुझे यह कैसे प्राप्त होगा? उत्तर: पासपोर्ट तैयार होने पर इसे आपके आवेदन फॉर्म में दिए गए पते पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज दिया जाता है। डाकिया पासपोर्ट की डिलीवरी आपके घर पर करता है। आपको पासपोर्ट कार्यालय या पोस्ट ऑफिस जाकर इसे लेने की आवश्यकता नहीं होती।आपको पासपोर्ट कार्यालय या पोस्ट ऑफिस से इसे लेने जाने की आवश्यकता नहीं होती है।डिलीवरी के समय आपका घर पर होना आवशयक होता है। यदि आप घर पर नहीं है तो केवल माता -पिता ,या पति -पत्नी में से ही किसी को दिया जाता है।

पासपोर्ट सरेंडर करने की ऑनलाइन प्रक्रिया क्या है, और पासपोर्ट कहाँ जमा करना होता है?

पासपोर्ट समर्पण के लिए आवेदन पासपोर्ट सेवा पोर्टल के द्वारा किये जा सकते है। हालाँकि कुछ मामलो में जैसे की राजनयिक या आधिकारिक पासपोर्ट में इसके आवेदन सीधा पासपोर्ट कार्यालय में जाकर किए जा सकते है। ऐसे आवेदनों में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय द्वारा उक्त आवेदक को सरेंडर प्रमाण पत्र जारी किया जाता है। समर्पण प्रमाणपत्र पासपोर्ट समर्पण प्रमाण पत्र (सरेंडर सर्टिफिकेट) एक आधकारिक प्रमाण पत्र होता है जो मुख्यतः ऐसे आवेदकों या व्यक्तियों को जारी किया जाता है, जिन्होंने भारतीय नागरिकता त्यागने और विदेशी नागरिकता अपनाने हेतु पासपोर्ट सरेंडर के लिए आवेदन करते है।

पासपोर्ट ऑनलाइन नवीकरण कैसे करें ?

पासपोर्ट नवीनीकरण कई स्थितियों में किया जा सकता है; यदि पासपोर्ट की वैधता समाप्त होने पर। पासपोर्ट के खराब या क्षतिग्रस्त या खो जाने पर। व्यक्तिगत विवरण में परिवर्तन। नाम परिवर्तन करने पर। जीवनसाथी का नाम जोड़ने पर। वैधता समाप्त होने पर  यदि आपके पासपोर्ट की वैधता 3 वर्ष से अधिक समय पहले समाप्त हो गई या एक साल के भीतर खत्म होने वाली है तो आप अपने पासपोर्ट का नवीकरण करा सकते हैं उसके लिए आपको ऑनलाइन पासपोर्ट सेवा की वेबसाइट से फॉर्म भर सकते हैं।

पासपोर्ट में पुरानी पासपोर्ट फाइल को बंद करके नया आवेदन कैसे करें?

पासपोर्ट की पुरानी फाइल बंद करने की प्रकिया यदि किसी कारणवश आपकी पासपोर्ट आवेदन फाइल रद्द हो जाती है या दस्तावेज़ों की कमी के कारण पासपोर्ट सेवा केंद्र में Hold हो जाती है, और यदि आप दुबारा से नया आवेदन फॉर्म भरना चाहते हैं तो उसके लिए आपको नया आवेदन फॉर्म भरने से पहले पुरानी फाइल को बंद करना आवश्यक होता है। पासपोर्ट फाइल ऑनलाइन बंद करना संभव नहीं है। यह प्रक्रिया ऑफ़लाइन होती है। इसके लिए आपको क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (RPO) जाना होता है।

Sworn शपथ पत्र क्या है? और क्यों बनाया जाता है ?

Sworn Affidavit (शपथ पत्र) Sworn Affidavit (शपथ पत्र) एक लिखित कानूनी घोषणा पत्र होती है, जिसमें कोई व्यक्ति यह शपथ लेकर लिखित रूप से स्वीकार करता है कि उसने जो भी जानकारी दी है, वह सही, सच्ची, और पूर्ण है। यह शपथ पत्र पासपोर्ट, वीज़ा, सरकारी नौकरी या किसी कानूनी प्रक्रिया में जब आपको कोई तथ्य या स्थिति प्रमाणित करनी होती है- जैसे कि, नाबालिग के लिए अनुमति या कोई दस्तावेज़ न होने पर स्पष्टीकरण देना तो उस समय Sworn Affidavit काम आता है।

विदेश यात्रा के दौरान पासपोर्ट ले जाते समय मुझे क्या सावधानियां बरतनी चाहिए ?

विदेश यात्रा के दौरान अपने पासपोर्ट को हमेशा एक पाउच कवर में सुरक्षित रखे। अपने साथ पासपोर्ट की स्कैन कॉपी को हमेशा सुरक्षित रखें। इसके अतिरिक्त पासपोर्ट की कम से कम दो कॉपी अपने घर में भी संभल के रखे जो पासपोर्ट खो जाने के दौरान उपयोग में आ सकती है। विदेश भ्रमण के दौरान हर स्थान पर पासपोर्ट को ले जाने से बचे अन्यथा चोरी होने का खतरा बना रहता है। पासपोर्ट की एक कॉपी को अपने ईमेल और परिवार के पास भी सुरक्षित रखें। क्या मुझे घरेलू यात्रा के दौरान अपना मूल पासपोर्ट या उसकी प्रति साथ ले जाना आवश्यक है?

भारत में पासपोर्ट कहाँ उपयोगी है

पासपोर्ट बेहद ही महत्वपूर्ण और आधिकारिक दस्तावेज है जो आपकी पहचान और राष्ट्रीयता को दर्शाता है। यह आपको कानूनी रूप से अन्य देशो में स्वतंत्र यात्रा की अनुमति प्रदान करता है। भारत में पासपोर्ट विदेश मंत्रालय द्वारा जारी किया जाता है, जिसका उपयोग आप आवश्यकता पड़ने पर पहचान पत्र के रूप में भी कर सकते है। इसके अतिरिक्त पासपोर्ट अन्य कई सेवाओं के लिए उपयोग में लाया जाता है; जैसे की: -

नाबालिग पासपोर्ट के लिए कौन-सा Annexure या प्रमाणपत्र जमा करना होगा यदि पिता विदेश में हों?

यदि पिता विदेश में हैं- नाबालिक के पासपोर्ट के लिए यह प्रमाणपत्र पासपोर्ट कार्यालय में जमा करना आवशयक होता है जब यदि माता -पिता में से कोई एक अभिभावक विदेश में रह रहे होते हैं। यदि पिता विदेश में रहते हैं, तो नाबालिग के पासपोर्ट के लिए पिता को (Sworn Affidavit ) (शपथ पत्र) और Annexure D प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होता है.

सामान्य और तत्काल के तहत पासपोर्ट बनने में कितना समय लगता है?

पासपोर्ट दो श्रेणी में बनता है भारत में पासपोर्ट मुख्यतः दो योजना : सामान्य पासपोर्ट और तत्काल पासपोर्ट के तहत बनता है। दोनों ही योजना के अपने कुछ लाभ है, जिसे आप अपनी आवश्यकतानुसार चुन सकते है। सामान्य और तत्काल पासपोर्ट सेवा की भिन्नता कुछ इस प्रकार से है: -