विदेश यात्रा के दौरान पासपोर्ट ले जाते समय मुझे क्या सावधानियां बरतनी चाहिए ?

Updated:
  • विदेश यात्रा के दौरान अपने पासपोर्ट को हमेशा एक पाउच कवर में सुरक्षित रखे।
  • अपने साथ पासपोर्ट की स्कैन कॉपी को हमेशा सुरक्षित रखें।
  • इसके अतिरिक्त पासपोर्ट की कम से कम दो कॉपी अपने घर में भी संभल के रखे जो पासपोर्ट खो जाने के दौरान उपयोग में आ सकती है।
  • विदेश भ्रमण के दौरान हर स्थान पर पासपोर्ट को ले जाने से बचे अन्यथा चोरी होने का खतरा बना रहता है।
  • पासपोर्ट की एक कॉपी को अपने ईमेल और परिवार के पास भी सुरक्षित रखें।

क्या मुझे घरेलू यात्रा के दौरान अपना मूल पासपोर्ट या उसकी प्रति साथ ले जाना आवश्यक है?

उत्तर: यदि आपने अपने दस्तावेज में पासपोर्ट को संलग्न कर रखा है तो आप उसकी मूल या प्रति को साथ ले जा सकते है अन्यथा घरेलु यात्रा के दौरान पासपोर्ट की आवश्यकता नहीं होती है।

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन
  • Web page addresses and email addresses turn into links automatically.
CAPTCHA