पासपोर्ट फॉर्म भरते समय, डिजिलॉकर से दस्तावेज़ कैसे अपलोड करें?

Updated:

यदि आप पासपोर्ट के लिए आवेदन करते समय डिजीलॉकर में अपने दस्तावेज़ अपलोड करना चाहते हैं, तो उसके लिए सबसे पहले आपके पास डिजीलॉकर में खाता होना चाहिए। यदि अभी तक डिजीलॉकर में आपका खाता नहीं है, तो सबसे पहले एक नया खाता बनाएँ। खाता बन जाने के बाद उसमे अपने जरूरी दस्तावेज जैसे आधार, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर-आईडी एवं अन्य को अपलोड करें। इस प्रक्रिया के बाद आप डिजीलॉकर के माध्यम से आसानी से पासपोर्ट फॉर्म में अपने दस्तावेज़ अपलोड कर सकते हैं।

पासपोर्ट सेवा पर आवेदन शुरू

  • पासपोर्ट सेवा के आधिकारिक पोर्टल से पासपोर्ट फॉर्म भरें।
  • यदि पोर्टल पर पजीकृत नहीं है तो सबसे पंजीकरण करें
  • सफल पंजीयन के बाद प्राप्त विवरण से लॉगिन करें।
  • आवेदन फॉर्म में अपने तथा अपने परिवार की जानकारी दर्ज करें।
  • अंतिम भाग में पासपोर्ट प्रीव्यू में दस्तावेज को चुने।
  • चंयनित दस्तावेज को डिजीलॉकर के माध्यम से अपलोड करें।
  • इसके लिए डिजीलॉकर अनुमति के बटन पर क्लिक करे, इससे डिजीलॉकर का लॉगिन पेज खुल जाएगा।
  • Grant digilocker access
    Click For clear image

डिजीलॉकर में लॉगिन करके अनुमति दें

  • दस्तावेज अपलोड करने के लिए डिजीलॉकर में लॉगिन करें।
  •  sign digilocker account
    sign digilocker account
  • लॉगिन हेतु अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें, उपयोगकर्ता के नाम का चयन करें, 6 अंको का सुरक्षा पिन दर्ज करे। मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी को निर्धारित स्थान पर दर्ज करके लॉगिन करें।
  •  Verify Otp
    Verify Otp
  • दतावेज को चुनकर पासपोर्ट सेवा को आपके डिजीलॉकर खाते से दस्तावेज प्राप्त करने की अनुमति दें।
  •  allow permission Passport sewa
    allow permission Passport sewa

Fetch from DigiLocker का चयन करें

  • अनुमति प्राप्त होने के बाद 'Fetch from DigiLocker' बटन पर क्लिक करें।
  • Fetch From Digilocker
    Click For clear image
  • चयनित दस्तावेज के डिजीलॉकर में मौजूद होने पर यह स्वतः ही आवेदन फॉर्म में अपलोड हो जाएगा।
  • दस्तावेज अपलोड हो जाने के आड़ आवेदन पत्र को जमा करके उसका पासपोर्ट शुल्क जमा करके अपने अपॉइंटमेंट की तिथि बुक करे।

पासपोर्ट सेवा केंद्र

  • निर्धारित तिथि पर पासपोर्ट सेवा केंद्र जाएँ।
  • मूल दस्तावेजों के साथ उनकी एक कॉपी भी साथ लेकर चलें।
  • PSK/POPSK में मौजूद कर्मचारी द्वारा आपके दस्तावेज सत्यापित किए जाते है।
  • दस्तावेज सत्यापन के बाद पुलिस सत्यापन किया जाता है।
  • पुलिस सत्यापन की रिपोर्ट सकारत्मक होने के बाद आपका पासपोर्ट जारी कर दिया जाता है जो की स्पीड पोस्ट सेवा के द्वारा आवेदक के पते पर भेजा जाता है.

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन
  • Web page addresses and email addresses turn into links automatically.
CAPTCHA