यदि मेरा आवेदन रोक दिया जाए या अस्वीकृत कर दिया जाए तो मुझे क्या करना चाहिए?

कारण जानें❓ यदि आपका आवेदन रुका हुआ है या अस्वीकार कर दिया गया है तो पहले आपको ये जानकारी होना चाहिए की किस वजह से आपका आवेदन अस्वीकार किया है या फाइल होल्ड कर दी गयी है. आवेदन होल्ड होने का कारण ऑनलाइन पासपोर्ट सेवा पोर्टल में जाकर अपनी एप्लीकेशन स्टेटस से चेक कर सकते हैं उसमे आपके आवेदन की स्तिथि लिखी हुई होती है। 📄डॉक्यूमेंट के कारण पासपोर्ट कार्यालय में होल्ड फाइल यदि आपकी आवेदन फाइल पासपोर्ट कार्यालय में डॉक्युमेंट की कमी की वजह से रुका हुआ है,या दस्तावेज गलत होने की वजह से आदि कारण हो सकते हैं 

पासपोर्ट के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया

पात्रता सुनिश्चित करें। पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होता है। नया /नवीनीकरण /पीसीसी के लिए आवेदन फॉर्म भरें । ऑनलाइन शुल्क भुगतान करें। पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK/POPSK) में अपॉइंटमेंट बुक करना होता है। पुलिस वेरिफिकेशन किया जाता है। पुलिस वेरिफिकेशन के बाद डाकद्वारा पासपोर्ट घर आता है. नोट *

पासपोर्ट क्या है?

पासपोर्ट पासपोर्ट एक सरकारी दस्तावेज़ होता है जिसे किसी देश की सरकार अपने नागरिकों को जारी करती है। यह दस्तावेज़ अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए जरूरी होता है और यह व्यक्ति की पहचान और राष्ट्रीयता का प्रमाण भी होता है।

आपातकालीन प्रमाणपत्र से भारत आने के बाद पासपोर्ट के लिए आवेदन कैसे करें ,और कितना समय लगता हैं ?

📘आपातकालीन प्रमाणपत्र (EC) से भारत लौटने पर स्थिति यदि आपने विदेश में पासपोर्ट खो दिया या आपका पासपोर्ट चोरी हो गया तो आपको भारत लौटने के लिए यह पासपोर्ट जारी करना होता है। Emergency Certificate केवल भारत लौटने के लिए वैध होता है, पासपोर्ट की तरह अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए नहीं होता है। भारत आने के बाद आपको पासपोर्ट को नवीनीकरण के लिए आवेदन करना होता है। उसके लिए आपको पासपोर्ट सेवा पोर्टल में जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होता है। 🛂पासपोर्ट आवेदन के लिए आवश्यक कदम

सामान्य पासपोर्ट और तत्काल पासपोर्ट में क्या अंतर है?

✅ तत्काल पासपोर्ट तत्काल पासपोर्ट पासपोर्ट प्राप्त करने में समय तत्काल पासपोर्ट में पासपोर्ट प्राप्त होने में 7 से 10 दिन का समय लगता है। शुल्क तत्काल पासपोर्ट में 3500 रूपए शुल्क होता है। सामान्य पासपोर्ट के मुकाबले तत्काल में 2000 रूपए अतरिक्त दिया जाता है।

मुझे पासपोर्ट नवीनीकरण के लिए कब आवेदन करना होगा?

✅पासपोर्ट की वैधता समाप्त होने से पहले आवेदन करें. पासपोर्ट की वैधता खत्म होने से 1 साल पहले, या कम से कम 6 महीने पहले, नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहिए। विदेश यात्रा करने के लिए आपका पासपोर्ट 6 से 12 माह तक के लिए वैध होना चाहिए। ✅ यात्रा की योजना से पहले आवेदन करें। यदि आप विदेश यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो कम से कम 1 साल या 6 महीने पहले पासपोर्ट नवीनीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यात्रा में व्यवधान से बचने के लिए मुझे पासपोर्ट नवीनीकरण के लिए कब आवेदन करना चाहिए?

यात्रा में व्यवधान से बचने के लिए आपको पासपोर्ट नवीनीकरण के लिए पासपोर्ट एक्सपायरी डेट से 1साल पहले या कम से कम 6 महीने पहले ही अपना पासपोर्ट नवीनीकरण कर देना चाहिए . अधिकांश देशों की यात्रा के लिए, आपके पासपोर्ट की वैधता कम से कम 6 महीने होनी चाहिए। यदि आपके पासपोर्ट की वैधता 6 महीने से कम है, तो यात्रा में समस्याएँ हो सकती हैं। यदि आपके पासपोर्ट में सिर्फ 2 से 3 पेज खाली बच जाते हैं तो इस मामले में भी पासपोर्ट को नवीनीकरण करना आवश्यक होता है।

यदि मेरा पासपोर्ट 10 वर्ष से अधिक समय पहले जारी हुआ है तो मैं उसका नवीनीकरण कैसे कराऊं?

✅पासपोर्ट का नवीनीकरण करने की प्रक्रिया (यदि 10 साल से अधिक पुराना हो) यदि आपका पासपोर्ट 10 वर्ष से अधिक समय पहले जारी हुआ है और आप उसका नवीनीकरण करना चाहते हैं, तो तो उसे सामान्य पासपोर्ट में नवीनीकरण करा सकते हैं। सबसे पहले आपको ऑनलाइन पासपोर्ट सेवा पोर्टल से पासपोर्ट रिन्यूअल में आवेदन करना होता है। उसके लिए आपके दस्तावेज में ओल्ड पासपोर्ट होना चाहिए ,Address Proof और DOB प्रूफ के दस्तावेज होने चाहिए।

यदि मेरा नाम या पता मेरे पिछले पासपोर्ट के बाद से बदल गया है तो मुझे क्या करना चाहिए?

नाम परिवर्तन के लिए यदि आपका नाम आपके पिछले पासपोर्ट के बाद बदल गया है, तो उसके लिए आपको पासपोर्ट को नवीनीकृत करना होगा. इसके लिए आपको दो समाचार पत्रों (1 राष्ट्रीय और 1 स्थानीय समाचार पत्र) में विज्ञापन देना होगा और जो नाम आप चाहते हैं वह रखना होगा। उसके लिए आपके पास दस्तावेज में परिवर्तन नाम से आईडी प्रूफ होना चाहिए जैसे (आधार कार्ड/पैन कार्ड/ birth सर्टिफिकेट) और पुराना पासपोर्ट चाहिए होता है।

नाबालिग के लिए पासपोर्ट प्राप्त करने की प्रक्रिया क्या है?

नाबालिग नाबालिग आवेदकों के लिए, माता-पिता (ओं) के नाम पर वर्तमान पते प्रमाण दस्तावेज प्रस्तुत किए जा सकते हैं। माता-पिता के पास पासपोर्ट होने की स्थिति में पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीएसके) में माता-पिता के पासपोर्ट की मूल और स्व-सत्यापित प्रतियां ले जाने की सलाह दी जाती है। नाबालिग आवेदकों के लिए, दस्तावेजों को माता-पिता द्वारा सत्यापित किया जा सकता है। नाबालिग आवेदक 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक गैर-ईसीआर के लिए पात्र है। नाबालिगों को केवल 36 पृष्ठों की पासपोर्ट पुस्तिका जारी की जाती है।

यदि मेरा पासपोर्ट खो जाए या चोरी हो जाए तो पहला कदम क्या होगा?

यदि पासपोर्ट खो जाए या चोरी हो जाए तो सबसे पहले आपको एक शपथ पत्र बनाना होता है फिर पुलिस स्टेशन जा कर FIR दर्ज करनी होगी उसमे GD नंबर मिलता है। और फिर आप पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसको पुनः प्राप्त करने के लिए आपको पासपोर्ट का नवीकरण करना होता है। इसके लिए आप ऑनलाइन पासपोर्ट सेवा वेबसाइट से आवेदन कर सकते है।

मैं पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) में अपॉइंटमेंट कैसे निर्धारित कर सकता हूँ?

पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) में अपॉइंटमेंट निर्धारित करने की प्रक्रिया पासपोर्ट में ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर कर शुल्क जमा करने के बाद आप पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीएसके)/POPSK में अपॉइंटमेंट निर्धारित कर सकते हैं।