RPO की अपॉइंटमेंट बुक
जब किसी कारणवश आपकी पासपोर्ट आवेदन फाइल RPO (क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय) में होल्ड हो जाती है,या आपका पुलिस सत्यापन प्रकिया नकारत्मक होने के कारण ,या अन्य किसी कारणों से आवेदन फाइल में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय रोक लगा देता है,तो तब आपको RPO Enquiry अपॉइंटमेंट डेट लेकर वहाँ जाना होता है। RPO के लिए अपॉइंटमेंट केवल ऑनलाइन बुक की जा सकती है, ऑफलाइन डेट बुक नहीं होती।