पासपोर्ट आवेदन शुल्क का भुगतान कैसे करें

पासपोर्ट ऑनलाइन आवेदन के दौरान आवेदन शुल्क का सबसे महत्वपूर्ण चरणों में से एक है। आवेदन पत्र जमा करने के बाद आपके समक्ष शुल्क जमा करने "Pay and Schedule Aappointment" भुगतान करे और अपनी नियुक्ति तिथि का चुनाव करना होता है। आप पासपोर्ट आवेदन शुल्क ऑनलाइन विभिन्न माध्यम के द्वारा जमा कर सकते है; जैसे की: -

पासपोर्ट की स्थिति ऑनलाइन कैसे ट्रैक करें

ऑनलाइन पासपोर्ट आवेदन के बाद पुलिस सत्यापन सहित सभी चरणों से गुजरने के बाद आवेदक को पासपोर्ट उसके पते पर जारी किया जाता है। विभाग द्वारा आवेदन का पासपोर्ट स्पीड पोस्ट के माध्यम से उनके पते पर भेजा जाता है, जिसकी जानकारी उनको ईमेल के माध्यम से भी साझा की जाती है। आवेदक अपने पासपोर्ट की स्थिति ऑनलाइन पासपोर्ट सेवा पोर्टल से भी देख सकते है। ऑनलाइन पासपोर्ट की स्थिति जानने के लिए आवेदक निम्नलिखित प्रक्रिया के द्वारा अपने पासपोर्ट को ट्रैक कर सकते है।

एलआईयू पुलिस क्या है?

LIU (स्थानीय खुफिया इकाई) पुलिस हर जनपद में का अपना एक पुलिस विभाग होता है जिसके अंदर विभिन्न विभाग होते हैं जो अलग -अलग कार्यभार को संभालते हैं। उन्ही विभागों में एक खुफिया विभाग भी होता है, जिसे पुलिस में LIU (Local Intelligence Unit) कहा जाता है, हिंदी में इसे स्थानीय खुफिया इकाई कहते हैं। यह पुलिस साधारण कपड़ो में होती है तथा इनकी पहचान गोपनीय होती है।

पासपोर्ट आवेदन के लिए निवास प्रमाण पत्र की सूची

पासपोर्ट आवेदन करते समय निवास प्रमाण पत्र महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। यह दस्तावेज आवेदक के हाल या स्थायी निवास को दर्शाता है। पासपोर्ट आवेदन के समय आवेदक को अपने पते की सही जानकारी देनी आवश्यक होती है, क्यूंकि इसकी जांच पुलिस सत्यापन के दौरान की जाती है। यदि किसी भी प्रकार की त्रुटि पाए जाने या आवेदक द्वारा गलत पते की जानकारी देने पर उनके आवेदन को रद्द भी किया जा सकता है। आवदन पत्र में दर्ज पते का विवरण आवेदक के प्रमाण पत्र के समान होना चाहिए। नए पासपोर्ट या पासपोर्ट के नवीकरण के आवेदन जमा करते समय आप निम्नलिखित में से किसी भी प्रमाण

क्षतिग्रस्त पासपोर्ट को बदलने की प्रक्रिया

इस क्षतिग्रस्त पासपोर्ट के साथ यात्रा करना कई बार परेशानी पैदा कर देता है। इस समस्या से बचने के लिए आपको पासपोर्ट का नवीकरण कराना जरूरी होता है। इस पासपोर्ट के आवेदन आप ऑनलाइन 'नवीनीकरण' के वर्ग में क्षतिग्रस्त की श्रेणी में कर सकते हो। पासपोर्ट नवीनीकरण के लिए पासपोर्ट सेवा वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होता है।

GD संख्या (जनरल डायरी)

GD नंबर जिसे जनरल डायरी संख्या कहा जाता है एक बेहद ही महत्वपूर्ण नंबर होता है। यह नंबर

यदि मेरा आवेदन रोक दिया जाए या अस्वीकृत कर दिया जाए तो मुझे क्या करना चाहिए?

यदि आपका आवेदन रुका हुआ है या अस्वीकार कर दिया गया है तो पहले आपको ये जानकारी होना चाहिए की किस वजह से आपका आवेदन रोका गया या अस्वीकृत किया गया है,यह जानने के लिए सबसे पहले अपना पासपोर्ट स्थिति (Status) चेक करें।

आपातकालीन प्रमाणपत्र (Emergency Certificate - EC) क्या होता है?

आपातकालीन प्रमाणपत्र (EC) आपातकालीन प्रमाणपत्र (Emergency Certificate - EC) एक यात्रा दस्तावेज होता है, जिसे तब जारी किया जाता है जब किसी भारतीय व्यक्ति का विदेश में पासपोर्ट खो जाता है, चोरी हो जाता है, क्षतिग्रस्त हो जाता है, या उसे डिपोर्ट किया जा रहा होता है। ऐसी विशेष परिस्थितियों में ही यह दस्तावेज़ मुख्य रूप से केवल भारत लौटने के लिए जारी किया जाता है। इस आपातकालीन प्रमाणपत्र (EC) को भारतीय वाणिज्य दूतावास द्वारा जारी किया जाता है।

तत्काल पासपोर्ट सेवा /सामान्य पासपोर्ट सेवा के तहत योग्य श्रेणियों की सूची

अमूमन एक भारतीय पासपोर्ट का आवेदन सामान्य और तत्काल योजना के तहत किया जा सकता है। हालाँकि इन योजना के तहत आवेदन के लिए आपको कुछ पात्रता पूर्ण करनी होती है। भारतीय पासपोर्ट के आवेदन के लिए जरूरी कुछ शर्ते यहाँ साझा की गई है। नार्मल (सामान्य) श्रेणी के तहत आवेदन सामान्य योजना के अंतर्गत पासपोर्ट आवेदन प्रस्तुत करने वाले व्यक्तियों की सूची इस प्रकार है: -

पासपोर्ट के लिए पुलिस सत्यापन की प्रक्रिया

भारत में पासपोर्ट के लिए पुलिस सत्यापन भारत में भारतीय पासपोर्ट के लिए पुलिस सत्यापन प्रक्रिया एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। पुलिस सत्यापन प्रक्रिया में स्थानीय पुलिस आपके दिए गए पते पर आकर आपकी पहचान, पता, और पृष्ठभूमि की पुष्टि करती है तथा आपके आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच करती है। पुलिस आवेदक का सत्यापन करती है कि वह व्यक्ति जीवित है या मृत, या कोई अन्य व्यक्ति आवेदन के नाम पर फर्जी पासपोर्ट तो नहीं बना रहा है।

कौन -कौन से देश के लिए पासपोर्ट की आवश्यकता होती है ?

विदेश यात्रा करने के लिए लगभग सभी देशों में पासपोर्ट आवश्यक है। पासपोर्ट एक अंतरराष्ट्रीय यात्रा दस्तावेज़ है, जिसके बिना किसी भी देश में प्रवेश करना संभव नहीं है।

पासपोर्ट के लिए शैक्षणिक योग्यता

पासपोर्ट बनाने हेतु कोई विशेष योग्यता की आवश्यकता नहीं होती है। अनपढ़ या कम पढ़ा लिखा व्यक्ति भी पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकता है, हालाँकि उसमे कुछ अंतर होता है। पासपोर्ट आवेदन हेतु आप निम्नलिखित शैक्षणिक दस्तावेज लगा सकते है यदि उपलब्ध है तो। 

समाप्त हो चुके पासपोर्ट का नवीनीकरण कैसे कराऊं?

यदि आपके पासपोर्ट की वैधता समाप्त हो गई है तो आप उसके नवीनीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं। नवीनीकरण का आवेदन आप ऑनलाइन पासपोर्ट सेवा वेबसाइट से कर सकते है। पासपोर्ट नवीनीकरण शुल्क जमा करके नियुक्ति तिथि प्राप्त कर ले। नियुक्ति तिथि को सभी दस्तावेजों के साथ पासपोर्ट कार्यालय पहुंचे। पासपोर्ट नवीनीकरण आप तत्काल और नार्मल दोनों माध्यम से कर सकते है।