पासपोर्ट आवेदन के लिए निवास प्रमाण पत्र की सूची

Updated:
Address Proof

पासपोर्ट आवेदन करते समय निवास प्रमाण पत्र महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। यह दस्तावेज आवेदक के हाल या स्थायी निवास को दर्शाता है। पासपोर्ट आवेदन के समय आवेदक को अपने पते की सही जानकारी देनी आवश्यक होती है, क्यूंकि इसकी जांच पुलिस सत्यापन के दौरान की जाती है। यदि किसी भी प्रकार की त्रुटि पाए जाने या आवेदक द्वारा गलत पते की जानकारी देने पर उनके आवेदन को रद्द भी किया जा सकता है। आवदन पत्र में दर्ज पते का विवरण आवेदक के प्रमाण पत्र के समान होना चाहिए। नए पासपोर्ट या पासपोर्ट के नवीकरण के आवेदन जमा करते समय आप निम्नलिखित में से किसी भी प्रमाण पत्र को जमा कर सकते है।

इसमें शामिल हैं:

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • बैंक पासबुक (आवेदक की तस्वीर सहित)
  • बिजली का बिल
  • राशन कार्ड
  • रेंट अग्रीमेंट (यदि आपका वर्तमान और स्थायी पता अलग अलग है)
  • आयकर निर्धारण आदेश
  • टेलीफोन (लैंडलाइन या पोस्टपेड मोबाइल बिल)
  • गैस कनेक्शन का प्रमाण
  • प्रतिष्ठित कंपनियों के नियोक्ता द्वारा लेटर हेड पर जारी प्रमाण पत्र
  • पति/पत्नी का पासपोर्ट (यदि कोई हो)
  • माता-पिता के पासपोर्ट की प्रति।