पासपोर्ट आवेदन की स्थिति स्पीड पोस्ट से कैसे ट्रैक करें

Updated:
Passport Tracking india post image

पासपोर्ट की स्थिति स्पीड पोस्ट से ट्रैकिंग

पासपोर्ट आवेदन की सभी औपचारिकता पूर्ण होने के पश्चात क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय द्वारा पासपोर्ट को आवेदक के पते पर भेज दिया जाता है। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय द्वारा यह पासपोर्ट इंडिया पोस्ट की स्पीड पोस्ट सेवा के द्वारा भेजा जाता है। कार्यालय से पासपोर्ट डिस्पैच होने के बाद आवेदक को इस सन्दर्भ में एक एसएमएस भी प्राप्त होता है, जिसमे पासपोर्ट को ट्रैक करने की जानकारी और उसका ट्रैकिंग नंबर भी साझा किया जाता है। आवेदक इस ट्रैकिंग नंबर की सहायता से अपने पासपोर्ट की डिलीवरी का स्टेटस ऑनलाइन इंडिया पोस्ट की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है।

भारतीय डाक के माध्यम से पासपोर्ट ट्रैक करने की प्रक्रिया

आवेदक अपने पासपोर्ट की स्थिति ऑनलाइन निम्नलिखित प्रक्रिया के द्वारा जाँच सकते है: -

  • यदि आवेदक के पास ट्रैकिंग नंबर नहीं तो सबसे पहले पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर जाए।
  • ट्रैक एप्लीकेशन स्टेटस पर क्लिक करे।
  • जरूरी विवरण दर्ज करे जैसे की: -
    • आवेदन का प्रक्रार।
    • फाइल संख्या।
    • जन्म तिथि।
  • विवरण दर्ज करने के पश्चारत 13 अंको को ट्रैकिंग नंबर आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • इस नंबर को एक स्थान पर लिखकर भारतीय पोस्ट के पोर्टल पर जाए।
  • ट्रैक कंसाइनमेंट पर क्लिक करके 13 अंको को ट्रैकिंग नंबर दर्ज करे।
  • नंबर दर्ज करने के बाद आपके पासपोर्ट का डिलीवरी स्टेटस आपके समक्ष आ जाएगा।

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन
  • Web page addresses and email addresses turn into links automatically.
CAPTCHA